भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा का मसला उठाया. लेकिन इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के करीब दो दर्जन विधायक गायब रहे, जिसके बाद अटकलें तेज़ हो गई हैं.
बड़ी संख्या में नेताओं को लेकर राज्यपाल से मिले थे शुभेंदु अधिकारी Photo By -Aajtak
बंगाल ममें विधानसभा चुनाव पूरा हो चुका है लेकिन राजनीतिक उठापटक अब भी जारी है. अब चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी टीएमसी पर सवाल खड़े कर रही हैं तो वही बीजेपी के कई बड़े नेता पहले ही बीजेपी का दामन छोड़ टीएमसी में घर वापसी कर चुके है. ऐसे में बीजेपी के खेमे में गर्मागर्मी और भी तेज हो गई है.
इस सबके बीच बीते दिन पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा का मसला उठाया. हालांकि इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के करीब दो दर्जन विधायक गायब रहे, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं.
शुभेंदु से मुलाकात के बाद गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ममता पर फिर बोला हमला, कहा- बंगाल में अंतिम सांसें गिन रहा है लोकतंत्रसीएम ममता बनर्जी भूल चुकी हैं ‘राजधर्म
दरअसल, बीजेपी का आरोप है पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा में 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है. एक लाख से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दूसरी जगह शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इसके बावजूद राज्य की सीएम ममता बनर्जी की सरकार कुछ नहीं कर रही है. इस मसले को लगातार बीजेपी उठाती रही है. यहां तक कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी ममता बनर्जी को राजधर्म की याद दिलाते रहते हैं.
सोमवार को बीजेपी विधायक नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे और हिंसा पर कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ उनके साथ बीजेपी के विधायकों के रिश्ते पर भी सवाल उठ रहे हैं.
मुलाकात के बाद उठ रहे कयासमुकुल रॉय के जाने से मची हलचलविधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी भूमिका में नजर आने वाले मुकुल रॉय ने अब भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया है. बीते दिनों बीते दिनों ही वह ममता बनर्जी की मौजूदगी में वापस टीएमसी में शामिल हो गए. टीएमसी ने इसका इनाम भी दिया और मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया. अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के कई नेता वापस टीएमसी में जा सकते हैं. इनमें राजीब बनर्जी का नाम सबसे आगे चल रहा है, जो चुनाव से पहले ही टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए थे.
लगातार पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बयान दिया है. दिलीप घोष का कहना है कि बीजेपी में रहने के लिए त्याग करना होगा, जिन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए वो लोग जा सकते हैं.Sorse-AAJTAK ,prabhatkhabaskar
मुकुल रॉय के जाने से मची हलचल विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी भूमिका में नजर आने वाले मुकुल रॉय ने अब भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया है. बीते दिनों ही वह ममता बनर्जी की मौजूदगी में वापस टीएमसी में शामिल हो गए. टीएमसी ने इसका इनाम भी दिया और मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया.
अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के कई नेता वापस टीएमसी में जा सकते हैं. इनमें राजीब बनर्जी का नाम सबसे आगे चल रहा है, जो चुनाव से पहले ही टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए थे.
लगातार पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बयान दिया है. दिलीप घोष का कहना है कि बीजेपी में रहने के लिए त्याग करना होगा, जिन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए वो लोग जा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें