योग दिवस: भारत दुनिया को देगा एक और सौगात, M-Yoga एप से कई भाषाओं में योग सीख सकेंगे लोग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को संबोधित करते हुए mYoga ऐप को लॉन्च कर दिया है और यह पूरी दुनिया में उपलब्ध होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना के दौर में योग लोगों के लिए वरदान के तौर पर है। भारत ने WHO के सहयोग इसे पूरा किया है।
21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह देशवासियों को संबोधित किया और योग के माध्यम से बीमारियों से दूर रहने का फॉर्मूला दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। वहीं योग दिवस के मौके पर भारत की ओर से दुनिया को एक और सौगात दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में M-Yoga एप लॉन्च करने की घोषणा की। इस एप के जरिये दुनिया की अलग-अलग भाषओं में योग सिखाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो। उन्होंने कहा कि आज इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, अब विश्व को M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है। इस एप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
फोटो क्रेडिट- Twitter/@moayush
जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐप पूरी तरह सेफ है और यूज़र से कोई डेटा एकत्र नहीं करता है. इसे 12-65 वर्ष की आयु के व्यक्ति दैनिक योग साथी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. M Yoga App में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाए जाएंगी, ताकि अलग-अलग देशों में योग का प्रसार हो सके. इस ऐप में योग को लेकर वीडियोज़ जारी किए जाएंगे, जो अलग-अलग भाषा में उपलब्ध होंगे.
पीएम मोदी ने बताया योग फॉर वेलनेस का महत्व
कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया. मैं आज योग दिवस पर ये कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो. सब एकसाथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें.
करोना के अदृश्य वायरस ने जब दुनिया में दस्तक दी थी तब कोई भी देश साधनों से सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से इसके लिए तैयार नहीं था. ऐसे कठिन समय में योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना. योग ने लोगों में ये भरोसा बढ़ाया कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं
पीमएम ने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड 19 वैश्विक महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग योग को भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे. लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम और बढ़ा है.
M-Yoga में ये है खास
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, M-Yoga एप में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाई जाएंगी ताकि अलग-अलग देशों में योग का प्रसार हो सके। इस एप में योग को लेकर वीडियोज जारी किए जाएंगे, जो अलग-अलग भाषा में होंगे।
बता दें कि भारत की पहल पर जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता मिली है, उसके बाद से ही दुनियाभर में योग को लेकर खासा उत्साह बढ़ गया है। अलग-अलग देशों में योग अब दैनिक जीवन का हिस्सा बना है, तो वहीं एक प्रोफेशनल च्वाइस भी बना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें